आईपीएल- कोलकाता को बेच रहे हैं शाहरूख

>> Thursday, April 30, 2009

आईपीएल- कोलकाता को बेच रहे हैं शाहरूख

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका में खेले जा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे संस्करण में कोलकाता की खराब प्रदर्शन से परेशान टीम के मालिक शाहरूख खान टीम को बेचने की कोशिश में हैं। 'बिजनेस स्टैंडर्ड' अखबार में प्रकाशित एक खबर के अनुसार शाहरूख टीम के हालिया प्रदर्शन से खासे परेशान हैं। अखबार के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स से 'कोलकाता' शब्द निकालने के बाद टीम के मालिक शाहरूख खान नोकिया, सहारा और अनिल अंबानी समूह की कंपनी और अन्य कंपनियों से अपनी टीम को बेचने की बातचीत कर रहे हैं। गौरतलब है कि शाहरूख ने कोलकाता टीम को 300 करोड़ रुपए में खरीदा था और अब बेचकर इससे छुटकारा पाना चाहते हैं।

आईपीएल के दूसरे संस्करण में कोलकाता टीम ने अबतक सबसे खराब प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट में खेले गए अबतक अपने छह मैचों में कोलकाता को चार मैचों में हार मिली है और एक मैच जीता है। जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। सौरव गांगुली को कोलकाता टीम की कप्तानी से निकाल कर ब्रैंडन मैक्कुलम को कप्तान बनाए जाने से टीम का अंदरुनी माहौल बिगड़ गया है। टीम दो धड़ों में बंट गई है। शाहरूख द्वारा कोच जान बुकानन को फैसले लेने के सारे अधिकार दिए जाने के बाद उन्होंने ने टीम में अपने दोनों बेटों के अलावा अपने नजदीकी लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी है जिससे की टीम का बंटाधार हो गया है। इसलिए कोलकाता की पूरी टीम एकदम से बिखर गई है। अपनी टीम कोलकाता के प्रदर्शन से निराश शाहरूख खान बुधवार को स्वदेश लौट आए। इसके साथ ही वह तब तक दक्षिण अफ्रीका नहीं लौटेंगे जब तक कि उनकी टीम बाकी के मैचों में जीतना शुरू नहीं कर देती।

Sumber: http://bolliwoodstories.blogspot.com/2009/04/blog-post_30.html

0 comments:

Post a Comment

Your Ad Here