कलयुग’ के कुणाल

>> Saturday, May 9, 2009

कलयुग’ के कुणाल


हम हैं राही प्‍यार के’ और ‘राजा हिन्‍दुस्‍तानी’ में बाल कलाकार के रूप में आमिर खान के साथ नजर आए और फिल्‍म ‘कलयुग’ में बतौर अभिनेता के रूप में बॉलीवुड में कदम रखने वाले कुणाल खेमू इस फिल्‍म में अभिनेत्री सोहा अली खान के साथ नजर आएंगे। कुणाल का फिल्‍म ‘99’ में उनके अब तक के किरदारों से अलग होगा। कुणाल अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्‍साहित हैं।



Sumber: http://bolliwoodstories.blogspot.com/2009/05/blog-post_9589.html

0 comments:

Post a Comment

Your Ad Here