होटल में काम करेगी सोहा

>> Saturday, May 9, 2009

होटल में काम करेगी सोहा
फिल्‍म ‘रंग दे बंसती’ में एक अलग रूप में नजर आने वाली सोहा अली खान फिल्‍म ‘99’ में एक होटल में काम करने वाली लड़की के किरदार में दिखाई देगी। सोहा ने बताया कि फिल्‍म में वह एक आत्मविश्वासी लड़की का किरदार निभा रही है जो एक होटल में काम करती है। उन्होंने कहा कि वह फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित हैं। इस फिल्‍म के जरिए सोहा और कुणाल पहली बार पर्दे पर साथ दिखेंगे।

Sumber: http://bolliwoodstories.blogspot.com/2009/05/blog-post_6710.html

0 comments:

Post a Comment

Your Ad Here