बॉलीवुड के गर्मागर्म “आइटम सांग”
>> Friday, May 8, 2009
बॉलीवुड के गर्मागर्म “आइटम सांग”

बॉलीवुड की फिल्मों में “आइटम गाने” शुरू से खास स्थान रखते आए हैं। चाहे वह कुक्कू से लेकर हेलेन/ बिंदू के कैबरे नृत्य हों या “रोटी, कपड़ा और मकान” जैसी समसामयिक फिल्म में अरुणा ईरानी का “पंडित जी मेरे मरने के बाद” जैसे गाने पर शराबी थिरकन। पहले सिर्फ खास नर्तकियां हीं ऎसे “आइटम गाने” करती थीं, अब ऎश्वर्य राय से लेकर राखी सावंत जैसी “आइटम बालाएं” ये नृत्य करने के लिए लालायित रहती हैं। आइए देखें, पिछले कुछ वर्षों में किन फड़कते आइटम गीतों ने हिन्दी फिल्मों में धूम मचाई।
Sumber: http://bolliwoodstories.blogspot.com/2009/05/blog-post_9023.html
0 comments:
Post a Comment