महबूबा महबूबा : “शोले”
>> Friday, May 8, 2009

कैबरे नृत्य करने में हेलेन का जवाब नहीं था। लेकिन अगर उनके किसी एक नृत्य को चुनना हो तो वह रमेश सिप्पी की फिल्म “शोले” का “महबूबा महबूबा” ही होगा। जिप्सी की पोशाक में वैसी ही धुन पर हेलेन जम कर नाचीं और वह गीत हिट हो गया। बाद में मल्लिका शेरावत और उर्मिला मातोंडकर ने भी उसी गीत के नए अवतार पर नृत्य किए पर हेलेन के सामने फीकी ही रहीं।
Sumber: http://bolliwoodstories.blogspot.com/2009/05/blog-post_5842.html
0 comments:
Post a Comment