पद्मश्री या आइटम नंबर?

>> Sunday, May 10, 2009



पद्मश्री लेने राष्ट्रपति भवन महा- भड़कीली साड़ी- चोली में पहुंची ऎश को देख कर लोग सन्न रह गए थे। बिना बांहों की और लगभग नंगी पीठ वाली चोली के साथ गहरे लाल रंग की साड़ी, गहने और भारी मेक-अप में लिपी पुती ऎश को देख कर लग रहा था कि वे किसी गरिमामय राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित होने नहीं बल्कि किसी फिल्मी सेट पर “आइटम नंबर” करने आई हैं। क्या बच्चन परिवार में किसी को भी याद नहीं रहा कि संसद की गरिमा क्या होती है

Sumber: http://bolliwoodstories.blogspot.com/2009/05/blog-post_7543.html

0 comments:

Post a Comment

Your Ad Here