‘टाइटैनिक’ सुंदरी केट के साथ दिखेंगे आमिर

>> Wednesday, May 20, 2009



हिन्दीं सिनेमा जगत में अपने नए-नए प्रयोगों के कारण पहचाने जाने वाले अभिनेता आमिर खान का हर अंदाज निराला है। हर फिल्म को बेहतर बनाने के लिए का ये खान कोई कसर नहीं छोड़ता है और सबसे बड़ी बात आमिर फिल्म में किरदार को निभाते ही नहीं बल्कि उसे जीते भी हैं।गौरतलब है कि हिन्दी फिल्म जगत की ज्यादातर मशहूर अभिनेत्रियों और निर्देशकों के साथ काम करने के बाद ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ ने अब हॉलीवुड की राह पकड़ ली है। सूत्रों के मुताबिक आमिर बहुत जल्द हॉलीवुड की ऑस्कर विजेता अभिनेत्री केट विंसलेट के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

यह पहली बार होगा जब फिल्म ‘टाइटैनिक’ से सुर्खियां बटोरने वाली केट विंसलेट के साथ भारतीय सिनेमा जगत का कोई अभिनेता काम करेगा। आमिर का अंदाज और केट विंसलेट की खूबसूरती जब पर्दे पर उतरेगी तो हिन्दी सिनेमा जगत में हलचल मचना तो लाजमी है।फिल्म की कहानी पाकिस्तानी लेखक सादत हसन मंटो की लघु कथा "टोबाटेक सिंह" पर आधारित है। जिसमें 1947 में भारत और पाकिस्तान के विभाजन के वक्त एक पागलखाने में घट रही हास्य घटनाओं को दर्शाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक पैन नलिन को सौंपा गया है।अब यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि आमिर खान के साथ केट विंसलेट की जोड़ी बड़े पर्दे पर कितना धमाल मचा पाती है। इसके अलावा मिस्टर परफेक्शनिस्ट को एक मानसिक रोगी के तौर पर लोगों को हंसाते हुए देखना भी दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव होगा।




Sumber: http://bolliwoodstories.blogspot.com/2009/05/blog-post_20.html

0 comments:

Post a Comment

Your Ad Here