करीना ने बनाया बॉलीवुड में योग को लोकप्रिय

>> Friday, May 15, 2009



देश के प्रमुख योग गुरू भरत ठाकुर का कहना है कि बॉलीवुड में योग को लोकप्रिय बनाने में अभिनेत्री करीना कपूर ने अहम भूमिका निभाई है। ठाकुर ने आईएएनएस को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा कि जहां बॉलीवुड में करीना ने योग को लोकप्रिय बनाया वहीं पश्चिम में यह कार्य पॉप स्टार मडोना ने किया।ठाकुर ने कहा कि, "हमेशा से ही नामचीन हस्तियां आम लोगों की रोल मॉडल होती हैं। जब करीना ने योग के जरिए अपनी काया में बदलाव किया तो लोग योग की ओर आकर्षित हुए। इसी तरह का काम मडोना ने पश्चिमी देशों में किया।उल्लेखनीय है कि ठाकुर ने बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों को योग प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने सबसे पहले अभिनेत्री श्रीदेवी को योग को प्रशिक्षण दिया था। इसके बाद कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने उनके योग कक्षाओं में हिस्सा लिया, जिसमें कैटरीना कैफ , सलमान खान , अनिल कपूर और नेहा धूपिया शामिल हैं।अभिनेत्री भूमिका चावला के पति ठाकुर ने कहा कि बॉलीवुड में इन दिनों योग काफी लोकप्रिय है लेकिन पांच वर्ष पूर्व इसकी पहुंच नहीं के बारबर थी। उन्होंने कहा कि उस समय लोग व्यायामशाला (जीम) जाया करते थे।ठाकुर ने कहा कि बॉलीवुड में उनके सबसे प्रिय शिष्य गायक कैलाश खेर हैं। उन्होंने कहा, "कैलाश प्रतिभाशाली शख्स हैं। वह काफी जल्दी सीखने वालों में हैं। मैं उन्हें विशेष मानता हूं।"









Sumber: http://bolliwoodstories.blogspot.com/2009/05/blog-post_15.html

0 comments:

Post a Comment

Your Ad Here