कभी नहीं करूंगी बिना कपड़ों का दृश्य- कंगना
>> Sunday, May 10, 2009

बॉलीवुड अभिनेता कंगना रानौत ने अपनी आने वाली तेलुगु फिल्म में बिना कपड़ों के दृश्य वाली बात को गलत बताया है। कंगना ने कहा कि मैं अपने जीवन में कभी इस तरह के दृश्य नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि अगर कोई बंदूक की नोंक पर भी मुझे बिना कपड़ों के दृश्य करने को कहे तो भी मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी।कंगना ने बताया कि वो बहुत ही सामान्य परिवार से हैं और वो अपनी हदें जानती हैं। उनका कहना है कि मुझे कितने भी रुपए दिए जाएं लेकिन मैं ऐसा कर ही नहीं सकती।
इतना ही नहीं कंगना कहती हैं कि अगर मेरे माता-पिता मुझे ऐसा करते देखेंगे तो मुझे फौरन हिमाचल वापस बुला लेंगे। उन्होंने बताया कि मैंने बेशक फिल्म में कुछ उत्तेजक तस्वीरें दी हैं। अगर मैंने अपनी शरीर पर इतना काम किया है तो जाहिर है मैं उसे भुनाना भी चाहूंगी।गौरतलब है कि कंगना हाल ही में तेलुगु फिल्म की शूटिंग से वापस लौटी हैं। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान मीडिया वालों ने फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ को फोन करके परेशान कर दिया था। पुरी इस बात से इतने परेशान हो गए कि उन्हें दिल का दौरा आने तक की नौबत आ गई। पुरी तेलुगु फिल्म बनाने वाले जाने माने निर्देशक हैं।
फिल्म में बिना कपड़ों के दृश्यों की अफवाहों पर विराम लगाते हुए कंगना ने बताया कि यहां तक की फिल्म ‘राज-2’ में भी ‘न्यूड सीन’ को कुछ ज्यादा ही बढ़ चढ़ा कर बताया गया था। कंगना ने बताया कि बाथ टब वाले दृश्य में उन्होंने बॉडी सूट पहन रखा था।मालूम हो कि इन दिनों कंगना मुंबई में एकता कपूर की फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के पहनावें और श्रृंगार के लिए आई हुई हैं। कंगना बताती हैं कि ये फिल्म उनके लिए एक चुनौती होगी क्योंकि इसमें उन्होंने बिल्कुल भी एक्सपोज नहीं किया है।
Sumber: http://bolliwoodstories.blogspot.com/2009/05/blog-post_10.html
0 comments:
Post a Comment