आखिर कैट को मांगने ही पड़े कपड़े

>> Saturday, May 9, 2009

आखिर कैट को मांगने ही पड़े कपड़े



बॉलीवुड की हॉट और सेक्‍सी कैटरीना कैफ आजकल अपने कपड़ों को लेकर कुछ ज्‍यादा ही गंभीर हो गई है। और शायद इसलिए एक गाने के लिए जहां उनको तीन जोड़ी कपड़े दिए जा रहे थे तो उन्होंने अपनी ग्लैमरस छवि को ध्यान में रखते हुए चार और पोशाकों की मांग कर डाली।
दरअसल कैटरीना कैफ यशराज की फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ में काम कर रही हैं जिसके एक गाने के लिए उनके कोरियोग्राफर ने कैटरीना को तीन पोशाकें बदलने को दी थीं, लेकिन कैटरीना कहां तीन पोशाक में मानने वाली थीं। उन्होंने कहा कि उन्‍हें कम से कम चार और पोशाक चाहिए। यानी कि उनको एक गाने के लिए पूरे सात तरह के डिजाइनर कपड़े चाहिए।आखिर वो बॉलीवुड की नंबर एक अभिनेत्री हैं और ग्लैमरस भी हैं। जाहिर है अपनी ग्लैमरस छवि को बनाए रखने के लिए इतनी पोशाकें तो चाहिए ही होंगी।
फिर क्‍या था कोरियोग्राफर ने फौरन फिल्म के निर्देशक आदित्य चोपड़ा को फोन कर कैटरीना की मांग सामने रख दी। अब चोपड़ा जी के पास भी कोई रास्ता नहीं था इसलिए वो भी फौरन तैयार हो गए। अगर जब कोरियोग्राफर को कोई दिक्कत नहीं तो भला निर्देशक को क्या दिक्कत हो सकती है।







Sumber: http://bolliwoodstories.blogspot.com/2009/05/blog-post_09.html

0 comments:

Post a Comment

Your Ad Here