बुटीक में नजर आए डीनो
>> Thursday, May 7, 2009

बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया फिल्मों से तो गायब हैं मगर चर्चा में जरूर बने रहते हैं। साथ ही फिल्मों के अलावा लगभग हर जगह नजर आ जाते हैं। कभी लारा दत्ता के साथ तो कभी किसी शुभारंभ के मौके पर। मुंबई में सोमवार को डीनो मोरिया वर्सेस समूह की बुटीक और गैलरी के शुभारंभ के मौके पर शामिल हुए। तस्वीर में दाएं खड़े हुए डीनो मोरिया और बाएं से पहले वर्सेस ग्रुप के ईडी अभय गुप्ता
Sumber: http://bolliwoodstories.blogspot.com/2009/05/blog-post_07.html
0 comments:
Post a Comment