किसी और के इशारे पर नाचेगी फराह खान

>> Wednesday, May 6, 2009

किसी और के इशारे पर नाचेगी फराह खान














मुंबई. बॉलीवुड निर्देशक और नृत्य निर्देशक फराह खान के आंगन में किलकारी गूंजने का कई लोगों को इंतजार था लेकिन सुखद आश्चर्य यह रहा कि रविवार देर रात उन्होंने जसलोक अस्पताल में दो नन्ही सी बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया।प्रसव के समय फराह के पति शिरीष कुंदर और भाई साजिद खान मौजूद थे। साजिद ने बताया कि फराह और बच्चों की सेहत बिल्कुल ठीक है। बताया गया है कि सोमवार को फराह के करीबी दोस्त सुपरस्टार शाहरुख खान, गौरी खान, करन जौहर और साजिद नाडियाडवाला उनसे मुलाकात करने अस्पताल पहुंच रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले महीने शाहरुख की पत्नी गौरी और करन जौहर ने मिलकर फराह के लिए बांद्रा स्थित बंगले मन्नत में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें रानी मुखर्जी, प्रियंका चोपड़ा, करिश्मा कपूर, तबू, सुनील शेट्टी, अतुल अग्निहोत्री समेत कई सितारे पहुंचे थे।फिलहाल फराह के आंगन में तीन फूल खिलने से उनकी और परिवार की खुशियों में चार चांद लगे हुए हैं और जल्द ही किसी बड़े आयोजन की संभावना भी बताई जा रही है।


Sumber: http://bolliwoodstories.blogspot.com/2009/05/blog-post_06.html

0 comments:

Post a Comment

Your Ad Here