फिल्म ‘चिंटूजी’ की एक झलक
>> Friday, September 4, 2009
ऋषि कपूर हाल ही में आई फिल्म ‘लव आज कल’ की सफलता के बाद, अब एक बार फिर सभी को हंसाने आ रहे हैं फिल्म ‘चिंटूजी’ से। फिल्म का निर्माण बॉबी बेदी कर रहे हैं। फिल्म में ऋषि कपूर एक नेता के किरदार में दिखेंगे और फिल्म दर्शकों को काफी हंसाएगी। यह फिल्म 4 सितम्बर को प्रदर्शित होगी।
फिल्म ‘चिंटूजी’ में ऋषि खुद एक नेता के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की राजनीति आपको रूलाएंगी नहीं बल्कि हंसाएगी। फिल्म में ऋषि कपूर यानी चिंटूजी के अलावा अभिनेता प्रियांशु चटर्जी, कुलराज रंधावा नजर आएंगी है।
Sumber: https://bolliwoodstories.blogspot.com/2009/09/blog-post.html
0 comments:
Post a Comment