बेपरवाह प्रियंका
>> Wednesday, May 20, 2009
फिल्म ‘फैशन’ और ‘दोस्ताना’ की सफलता के बाद अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा की जोड़ी इन दिनों अभिनेता शाहिद कपूर के साथ बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक प्रियंका और शाहिद के बीच ‘कुछ’ चल रहा है। हालांकि शाहिद को यह चर्चाएं पसंद नहीं आ रही, लेकिन प्रियंका को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। प्रियंका और शाहिद अभिनीत फिल्म ‘कमीने’ प्रदर्शन के लिए तैयार है और शायद यही कारण है कि प्रियंका को खबरों में बने रहने से कोई दिक्कत नहीं है।
Sumber: https://bolliwoodstories.blogspot.com/2009/05/blog-post_809.html
0 comments:
Post a Comment