कैप्टन क्लोजू बने संजय दत्त

>> Wednesday, May 6, 2009

कैप्टन क्लोजू बने संजय दत्त

बॉलीवुड में मुन्‍ना भाई और संजू बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता संजय दत्त पर अब गांधीगिरी के बाद हॉलीवुड का रंग चढ़ने लगा है तभी तो अब वो नजर आएंगे एक विदेशी कलाकार की भूमिका में। दरअसल संजू बाबा अपनी अगली फिल्‍म में कैप्‍टन क्‍लोजू के चरित्र में नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक संजय दत्त की यह फिल्म हॉलीवुड फिल्‍म ‘पिंक पैथर’ की श्रृंखला पर आधारित होगी। इस फिल्‍म में संजय दत्त एक जूनियर स्तर के निरीक्षक के रूप में नजर आएंगे।


Sumber: https://bolliwoodstories.blogspot.com/2009/05/blog-post_6287.html?m=0

0 comments:

Post a Comment

Your Ad Here