रेसुल को मिला बिग बी के हाथों सम्मान

>> Friday, May 8, 2009

रेसुल को मिला बिग बी के हाथों सम्मान


फिल्‍म ‘स्‍लमडॉग मिलियनेर’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ ध्‍वनि मिश्रण का ऑस्‍कर पुरस्‍कार जीतने वाले रेसुल पोकुट्टी को मंगलवार मुंबई के कंट्री क्लब में ‘वेस्‍टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स और टीवी ध्वनि इंजीनियर संघ’ की ओर से सम्मानित किया गया। रेसुल को ध्वनि उद्योग में उनके विशेष योगदान के लिए यह सम्‍मान दिया गया। सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन के हाथों से सम्‍मान प्राप्‍त कर रेसुल बेहद खुश नजर आए।



Sumber: https://bolliwoodstories.blogspot.com/2009/05/blog-post_08.html?m=0

0 comments:

Post a Comment

Your Ad Here